+

‘कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है’, 2 हजार के नोट वापस लेने पर अखिलेश का तंज

Uttar Pradesh News: भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. RBI ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 2,000 रुपये के नोट […]
featuredImage

Uttar Pradesh News: भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. RBI ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा किए जाने के बाद सरकार पर निशाना साधा है. सपा प्रमुख ने RBI के फैसले पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, ‘कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है… 2000/- के नोट के मामले में भी ऐसा ही हुआ है लेकिन इसकी सज़ा इस देश की जनता और अर्थव्यवस्था ने भुगती है. शासन मनमानी से नहीं, समझदारी और ईमानदारी से चलता है.’ बता दें कि आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की. इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है.

ये भी पढ़ें – अगर आपके घर में हैं 2000 रुपये के नोट तो अब आपको सबसे पहले करना होगा ये काम

RBI ने शुक्रवार शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोट को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं. नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये है. यानी एक बार में दो हजार रुपये के नोट बदले जाएंगे.

Whatsapp share
facebook twitter