+

भाई ने बहन की लाश को दुपट्टे से पीठ पर बांधा, रोते-बिलखते बाइक से घर ले गया, झकझोर देने वाला वीडियो

औरैया में बाइक पर युवक ने बहन की लाश को दुपट्टे से पीठ पर बांध रखा था, जबकि बाइक पर पीछे बैठी एक लड़की ने शव को पकड़ रखा था.

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां एक युवक को सरकारी अस्पताल से अपनी बहन की लाश को बाइक से ले जाना पड़ा. बाइक पर युवक ने बहन की लाश को दुपट्टे से पीठ पर बांध रखा था, जबकि बाइक पर पीछे बैठी एक लड़की ने शव को पकड़ रखा था. भाई रोते-बिलखते हुए बाइक चला रहा था. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

औरैया जिले के बिधूना नगर के किशनी रोड पूर्वी नवीन बस्ती का वायरल वीडियो है, जहां पर अंजली (19) नहाने के लिए पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड को लगाया था. रॉड निकालते समय अंजली को रॉड छू गई, जिससे वह करंट की चपेट में आ गई. करंट की चपेट में आने पर वह बॉथरूम में गिर गई. गिरने की आवाज सुनकर परिजनों ने देखा तो अंजली करंट की चपेट में थी, परिजनों ने तुरंत प्लग को हटाया.

इसके बाद अंजली को उसका भाई और बहन बाइक से लेकर बिधूना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया. भाई द्वारा पोस्टमार्टम न कराने की बात कही गई. उसके बाद भाई और बहन अपनी मर्जी से मृतक अंजली को बाइक से घर लेकर गए.

ADVERTSIEMENT

CHC के अधीक्षक ने क्या कहा?

इस वीडियो के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अविचल पांडेय द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस आदि की कोई मांग नहीं की गई थी. खुद मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम ना कराने के लिए लिखकर दिया था. वो अपनी मर्जी से बॉडी लेकर गए थे. एंबुलेंस मुहैया ना कराने के आरोप सरासर गलत हैं.

facebook twitter