+

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए UP कांग्रेस ने किया यज्ञ, अजय राय रहे मौजूद

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी विरासत खड़ी करने के लिए तैयार हैं और रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप फाइनल में वह करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की प्रार्थनाओं के बीच अपने 10 साथियों के साथ पांच बार के विश्व चैंपियन के खिलाफ इतिहास रचने उतरेंगे.

IND vs AUS Final Match: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी विरासत खड़ी करने के लिए तैयार हैं और रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप फाइनल में वह करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की प्रार्थनाओं के बीच अपने 10 साथियों के साथ पांच बार के विश्व चैंपियन के खिलाफ इतिहास रचने उतरेंगे. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर लोगों में भारी उत्साह भरा हुआ है. इस बीच वर्ल्ड का खुमार राजनीतिक पार्टियों पर भी चढ़ गया है. बता दें कि टीम इंडिया की जीत के लिए यूपी कांग्रेस के कार्यालय में विजय यज्ञ शनिवार को आयोजित हुआ. आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कार्यकर्ताओं ने टीम इंडिया की जीत के लिए यज्ञ और प्रार्थना की.

मालूम हो कि कपिल देव ने 1983 में जब लॉर्ड्स में विश्व कप ट्रॉफी उठाई थी तो यह भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत थी. महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 में जगह फाइनल में विजयी छक्का जड़ा तो इससे विश्व क्रिकेट में भारत के दबदबे की शुरुआत की. भारतीय क्रिकेट टीम 2023 में अपना तीसरा एकदिवसीय विश्व कप ही नहीं जीतना चाहेगी बल्कि 50 ओवर के प्रारूप को भी बचाना चाहेगी जो पिछले कम से कम पांच साल से अपनी पहचान बचाने के लिए जूझ रहा है. भारत की जीत से इस प्रारूप को जरूरी बढ़ावा मिलेगा.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया अब तक एकमात्र टीम है जिसने लगातार 11 जीत के साथ खिताब जीता है. टीम ने 2003 और 2007 में यह कारनामा किया था. रोहित की टीम अगर रविवार को खिताब अपने नाम करती है तो विश्व कप के इतिहास में यह कारनामा करने वाली सिर्फ दूसरी टीम बनेगी.

ADVERTSIEMENT

facebook twitter