+

चंदौली: छठ पूजा पर घर जाने के लिए ट्रेनों में जबरदस्त भीड़, सीट के लिए यात्री आपस में भिड़े

यूपी बिहार, बंगाल और झारखंड की तरफ जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए लोग मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं.

छठ पूजा नजदीक है और देश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले लोग छठ पूजा का त्योहार मनाने के लिए अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है. आलम यह है कि यूपी बिहार, बंगाल और झारखंड की तरफ जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए लोग मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं.

ताजा मामला दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का है, जहां ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्री आपस में ही भिड़ गए और जमकर मारपीट हो गई.

वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव कर उन्हें अलग किया. बाद में मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम के साथ-साथ रेलवे के कर्मचारियों ने यात्रियों को किसी तरह ट्रेन में चढ़ाया.

ADVERTSIEMENT

दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर नई दिल्ली से चलकर पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पहुंची थी. ट्रेन पहले से ही खचाखच भरी हुई थी.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी सैकड़ों की तादाद में यात्री मौजूद थे, जिन्हें पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सवार होना था, लेकिन ट्रेन में भीड़ के चलते ये यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाए. इसी बीच ट्रेन में चढ़ने को लेकर धक्का-मुक्की हुई और दो यात्री आपस में ही भीड़ गए. देखते ही देखते वहां पर मारपीट शुरू हो गई.

उधर, यात्रियों के आपस में भिड़ंत को देखते ही आसपास मौजूद कुछ अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव किया. साथ ही साथ हंगामा होते देख जीआरपी-आरपीएफ के साथ-साथ रेलवे के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकार कर मामला शांत कराया. इसके बाद इन सभी यात्रियों को जीआरपी-आरपीएफ के जवानों के साथ-साथ रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रेन में चढ़ाया. उसके बाद फिर ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई.

facebook twitter