UP News: अपने सख्त फैसलों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath News) फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल सीएम योगी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में स्पीकर हटाओं अभियान शुरू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इसी के साथ सीएम योगी ने ये भी साफ कर दिया है कि इस अभियान की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और एसएसपी की होगी.
दरअसल सीएम योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में एक बार फिर लाउडस्पीकर हटाओं अभियान शुरू करने का दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया.
सीएम योगी ने दिए ये दिशा-निर्देश
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ त्योहारों से पहले सभी जिलाधिकारियों और एसपी की समीक्षा बैठक ले रहे थे. दरअसल आने वाले दिनों में नवरात्रि, दुर्गा पूजा, विजयदशमी, दशहरा दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहार आने वाले हैं.
इस दौरान सीएम योगी ने जिलाधिकारियों और एसएसपी अधिकारियों को धर्मस्थलों पर अनावश्यक लगे लाउडस्पीकर हटाने के दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने निर्देश दिया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का फॉलो अप करते हुए लाउडस्पीकर की ध्वनि को पहले की तरह नियंत्रण कराया जाए. इस दौरान सीएम योगी ने इस अभियान की पूरी जिम्मेदारी डीएम और एसएसपी को तय कर दी.
फिर से लगे लाउडस्पीकर-सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि कुछ जगरों पर लाउडस्पीकर उतार लिए गए थे. मगर अब उनके फिर से लगाए जाने की सूचना मिल रही है. सीएम योगी ने कहा कि ये बात स्वीकार्य नहीं है. फौरन संवाद स्थापित करके आदर्श स्थिति बनाई जाए.