उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दो अक्टूबर को देवरिया में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के पांच लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या के मामले में कथित लापरवाही पर एक उपजिलाधिकारी और एक पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित 15 पुलिस और राजस्व कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. सरकार की ओर से जारी एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.
एक सरकारी बयान के मुताबिक बृहस्पतिवार को घटना की गहन समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषी कोई भी हो, हर एक पर कार्रवाई की जाएगी.
देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी.
बता दें कि यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद हुए संघर्ष में सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरण, बेटी सलोनी और नंदिनी तथा बेटे गांधी की हत्या कर दी गई. अब तक इस मामले में कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)