Deoria News: देवरिया में जमीनी विवाद को लेकर हुई 6 लोगों की हत्या ने सभी को हिला कर रख दिया है. बता दें कि यहां जमीनी विवाद को लेकर पहले प्रेम चंद्र यादव की हत्या हुई. फिर प्रेम चंद्र यादव पक्ष के लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे व उनके परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी. आलम ये रहा कि सत्य प्रकाश दुबे के परिवार में अब सिर्फ उसके 2 बेटे और एक बेटी बची है. सत्य प्रकाश, उनकी पत्नी और 3 बच्चों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि अब पुलिस ने इस मामले में नवनाथ मिश्रा नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, नवनाथ मिश्रा ही वह मुख्य आरोपी है, जिसने सत्य प्रकाश व उनके परिवार पर गोलियां चलाई हैं. पुलिस द्वारा बताया गया है कि नवनाथ मिश्रा ने 3 राउंड फायरिंग की थी. घटना के बाद से ही नवनाथ मिश्रा फरार हो गया था.
शरीर पर धारधार हथियारों के साथ गोलियों के भी जख्म
पुलिस के मुताबिक, सत्य प्रकाश दुबे व उनके परिवार के शवों का जब पोस्टमॉर्टम किया गया, तो उसमें धारधार हथियारों के जख्म तो मिले ही. इसके साथ ही शरीर पर गोली के जख्म भी मिले. आरोप है कि नवनाथ मिश्रा ने ही 3 राउंड फायरिंग की थी.
प्रेम चंद्र यादव का दोस्त है नवनाथ मिश्रा
पुलिस के मुताबिक, मृतक प्रेम चंद्र यादव और नवनाथ मिश्रा बचपन से ही दोस्त हैं. नवनाथ मिश्रा, हर समय प्रेम चंद्र यादव के साथ ही रहता था. नवनाथ मिश्रा, प्रेम चंद्र यादव का ड्राइवर भी था और उसका अंगरक्षक भी था. वह मृतक प्रेम चंद्र यादव के सारे काम देखता था. दरअसल मृतक प्रेम चंद्र यादव राजनीतिक में था. ऐसे में दोस्त नवनाथ मिश्रा भी उसके सारे काम संभालता था. बता दें कि उसकी और प्रेम चंद्र यादव की दोस्ती को वो हर कोई जानता था, जो प्रेम चंद्र यादव को जानता था.
मिली जानकारी के मुताबिक नवनाथ मिश्रा और प्रेम चंद्र यादव बचपन के दोस्त थे. बाद में नवनाथ मिश्रा नौकरी करने बाहर चला गया था. मगर कोरोना काल में नवनाथ मिश्रा वापस गांव आ गया. यहां आकर उसने प्रेम चंद्र यादव का साथ पकड़ लिया और अपने दोस्त के साथ रहकर ही सारे उसके सारे काम देखने लगा.
प्रेम चंद्र यादव की राइफल से ही चली गोलियां
दावा किया जा रहा है कि जिस राइफल से नवनाथ मिश्रा ने 3 राउंड फायरिंग की थी, वह राइफल भी प्रेम चंद्र यादव के नाम पर ही है. फिलहाल पुलिस ने उस राइफल को जप्त कर लिया है और मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि नवनाथ मिश्रा इस केस में कई अहम खुलासे कर सकता है.
6 लोगों की हत्या का मामला क्या है?
बता दें कि 2 अक्टूबर को फतेहपुर गांव में पहले तो प्रेम चंद्र यादव की हत्या की गई. इसके बाद सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. मृतक प्रेम चंद्र यादव और सत्य प्रकाश दुबे के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर सत्य प्रकाश दुबे कई बार तहसील-पुलिस के भी चक्कर लगा चुका था. मगर आखिर में इस मामले में ऐसी खून की होली खेली गई, जिससे पूरा यूपी हिल गया.