Noida News: दिल्ली के -NCR के कई इलाकों में रविवार को भूकंप (Earthquake In Delhi-NCR) के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में रविवार को धरती हिली है. अचानक आए भूकंप के झटकों से मौके पर अफरा तफरी मच गई. उधर, हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप आया है. आपको बता दें कि रविवार दोपहर आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है.
Earthquake tremors felt in Delhi. Details awaited. pic.twitter.com/nRMLKZ9DdK
— ANI (@ANI) October 15, 2023
ADVERTSIEMENT
फरीदाबाद था केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शाम 4:08 बजे फरीदाबाद क्षेत्र में 10 किमी की गहराई पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया. इससे पहले 3 अक्टूबर को नेपाल में 6.2 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए थे.
दो हफ्ते में दूसरी बार आया भूकंप
बता दें कि इससे पहले नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बीते 3 अक्टूबर को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता इतनी जोरदार थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.