
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिग्गज पहलवानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. जपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों के निशाने पर हैं. इसी बीच कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच विवाद में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की है.
इस कमेटी के सदस्यों में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और 2 अधिवक्ता शामिल किए गए हैं.