Indian Railways News : नवरात्रि शुरू होने वाला है और नवरात्रि के दिनों में काफ़ी लोग व्रत भी रहते हैं और सात्विक भोजन करते हैं. ऐसे में रेलवे में सफर के दौरान उन लोगों को काफी दिक्कत होती है जो या तो व्रत रखते हैं या फिर उनको सात्विक भोजन की जरूरत होती है.लेकिन अगर आप नवरात्रि के दिनों में ट्रेनों में सफर करने वाले हैं और आप देश के कुछ चुनिंदा स्टेशनों से गुजरने वाले हैं.तो आपको खाने पीने की सामान को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.क्योंकि IRCTC ने नवरात्र के दौरान स्पेशल सात्विक खानपान की व्यवस्था की है.
इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
IRCTC ने सात्विक भोजन के साथ-साथ व्रत का खाना रेल यात्रियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था ई-कैटरिंग सर्विस के माध्यम से देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर की है.सात्विक भोजन में यात्रियों को सेंधा नमक, कुट्टू का आटा और साबूदाना आदि से बनी हुई भोजन सामग्री प्रस्तुत की जाएगी. IRCTC द्वारा यह सुविधा देश के 96 से ज्यादा स्टेशनों पर शुरू कर दी गई है. जिसमे नई दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जयपुर, पटना, राजेंद्र नगर, अंबाला कैंट, झाँसी, औरंगाबाद, अकोला, इटारसी,वसई रोड,नासिक रोड, जबलपुर, सूरत, कल्याण, बोरीवली, दुर्ग, ग्वालियर,मथुरा, नागपुर, भोपाल और अहमदनगर आदि स्टेशन शामिल हैं.
ये होगा खाने का मेन्यू
नवरात्र के दौरान यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाली भोजन सामग्री की मेनू में साबूदाना, सेंधा नमक, कुट्टू जैसे सात्विक आहार शामिल हैं. साबूदाना की खिचड़ी, सूखे मखाने जैसी कुछ सब्जियों के साथ साबूदाना मूंगफली नमकीन, आलू की टिक्की, नवरात्रि थाली, जीरा आलू, फ्रेंच फ्राइज़, साबूदाना वड़ा, फलहारी चूड़ा, फलहारी थाली, मलाई बर्फी, रसमलाई, मिल्क केक, सादी बर्फी, लस्सी, सादा दही आदि को शामिल किया गया है.
इस तरह से करें ऑर्डर
यात्री अपनी यात्रा से कम से कम दो घंटे पहले इन भोजन का प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.इसके लिए आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट या “फूड-ऑन-ट्रैक” ऐप के माध्यम से प्री-पेमेंट या पे-ऑन-डिलीवरी के विकल्प उपलब्ध है.आपके ऑर्डर करने पर संबंधित स्टेशनों पर आपके ऑर्डर का खाना आप की सीट पर पहुंचा दिया जाएगा.आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग पर प्री-ऑर्डर के माध्यम से आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in से भी बुकिंग किया जा सकता है.