उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi News) जिले में एक दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि दारोगा बनियान और गमछा लपेटे हुए फरियाद सुनते नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो में तीन महिलाएं बैठी नजर आ रही हैं.
बताया जा रहा है कि महिलाएं किसी बात को लेकर सिंघिया चौकी पहुची थीं, जहां चौकी इंचार्ज बनियान और गमछा लपेटकर लोगों की फरियाद सुन रहे थे. किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो पिछले हफ्ते का बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया चौकी का है. बताया जा रहा है कि बालक मऊ गांव में कुछ घरेलू विवाद हो गया था. इसी बात को लेकर महिलाएं सिंघिया चौकी गईं.
आरोप है कि चौकी इंचार्ज राम नारायण सोनकर महिलाओं के सामने बनियान और गमछा लपेट कर आ गए और अपने ऑफिस की कुर्सी पर बैठकर महिलाओं से बातचीत करने लगे.
हालांकि, महिलाएं ऐसी हालत में चौकी इंचार्ज को देख कर हिचकिचाई, लेकिन मजबूरी में उन्होंने अपनी फरियाद चौकी इंचार्ज से बताई. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं, इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि वायरल वीडियो को सज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं. एएसपी का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.