इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में कोई हमास की तरफ खड़ा नजर आ रहा है, तो कोई इजरायल की ओर. अभी हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और मुस्लिम धर्म गुरुओं ने हमास का समर्थन किया, तो वहीं हिंदू संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा ने इसराइल का समर्थन करते हुए हमास को आतंकी संगठन बताया. अब इसी बीच हिंदू धर्म गुरु जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी महराज ने हमास का समर्थन करने वालों को देशद्रोही कहा है. साथ ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर भी निशाना साधते हुए जातीय जनगणना को हिंदू समाज को तोड़ने वाला बताया है.
यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है और जिस प्रकार से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जेएनयू में हमास आतंकी संगठन का समर्थन किया गया, भारत के अन्य जगहों पर भी इसका समर्थन किया गया, कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन में प्रस्ताव पारित किया जोकि दर्शाता है कि ये सभी देशद्रोही हैं. यतींद्रानंद गिरी ने इस बीच मुस्लिमों को लेकर भी विवादित कमेंट किए.
यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि, ‘अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सरकार के खजाने से चलती है. ऐसे में मेरी मांग है कि,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जो मुस्लिम शब्द है उसको हटा लेना चाहिए और वहां पर जो मुसलमानों का एक अधिकार है उसे समाप्त कर देना चाहिए. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को जमीन एक हिंदू राजा ने ही दी थी.’