
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला स्थित भारत-नेपाल सरहद के कोल्हुई कस्बे में एसएसबी और पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोरखपुर की तरफ से आ रही एक कार से नोटों से भरा बैग बरामद किया है.
कार में सवार युवक रोहित यादव को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले आई. इसके बाद इनकम टैक्स विभाग के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियो ने युवक से पूछताछ की. बरामद नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगानी पड़ी. बैग में से 2000, 500, 200 और 100 के नोट मिले, जो लगभग 68 लाख भारतीय करेंसी के रूप में बताया जा रहा है.
क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि चेकिंग के दौरान एसएसबी और पुलिस ने 68 लाख रुपये बरामद किए हैं. युवक रोहित यादव ने बताया कि वह गोरखपुर से नौतनवा लेकर इन रुपयों को जा रहा था और नौतनवा में उसे इसकी सप्लाई करनी थी.
सीओ ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि इतना पैसा किसके पास लेकर युवक जा रहा था और इस पैसे का कहां इस्तेमाल किया जाना था.