Subrata Roy Death News: सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय का मंगलवार को निधन हो गया. बिहार में जन्मे रॉय ने मुंबई में 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. काफी लंबे समय से सुब्रत रॉय बीमार चल रहे थे. खबर मिली है कि कल यानी बुधवार को सुब्रत रॉय के पार्थिव शरीर को लखनऊ के सहारा शहर में लाया जा सकता है. आपको बता दें कि सुब्रत रॉय का जन्म बेशक बिहार में हुआ था, लेकिन उत्तर प्रदेश को उन्होंने अपनी कर्मभूमि बनाया था.
सुब्रत रॉय के निधन पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, “सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि !”
सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन, अत्यंत दुःखद।
ADVERTSIEMENTईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।
भावभीनी श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/QO6vAjriAv
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 14, 2023
गौरतलब है कि सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था. वे भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे. उन्हें देशभर में ‘सहाराश्री’ के नाम से भी जाना जाता था.