Swara Bhasker News: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर घर सोमवार का दिन खुशियां लेकर आया है. स्वरा भास्कर ने बेटी को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी स्वरा ने पति फहद अहमद संग तस्वीर शेयर कर दी है. तस्वीर के साथ स्वरा ने लिखा है. बता दें कि स्वरा भास्कर ने इसी साल मार्च के महीने में फहद अहमद से शादी रचाई थी.
View this post on Instagram
ADVERTSIEMENT
राबिया रखा गया बच्ची का नाम
सोशल मीडिया में पर तस्वीरें शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा कि, ’23 सितंबर 2023 को एक बच्ची का जन्म हुआ है. सूफी फकीर राबिया बसरी के नाम पर उसका नाम राबिया रखा है. नाम का अर्थ वसंत और/या रानी भी है. माता-पिता बनने की इस जीवन बदलने वाली यात्रा के लिए हम तैयार हैं.’
इस साल हुई थी शादी
बता दें कि साल 2023 के फरवरी महीने में स्वरा ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी से शादी रचाई थी. स्वरा और फहद की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. फहाद अहमद समाजवादी पार्टी (SP) के युवा नेता हैं. फहाद महाराष्ट्र और मुंबई की समाजवादी युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं. यह पद उन्हें एक अप्रैल 2022 को मिला है. फहाद यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी के रहने वाले हैं, फहाद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से ग्रैजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेंज (TISS) से सोशल वर्क में एमफिल किया. वह 2017 और 2018 में TISS की स्टूडेंट यूनियन के महासचिव रह चुके हैं. फिलहाल वह पीएचडी कर रहे हैं.