+

यूपी की ये महिला पुलिसवाली कर देती हैं एनकाउंटर, मुठभेड़ में बदमाश को यूं गोली मारी

महिला पुलिस अफसर और सिपाहियों की इस टीम ने कुशीनगर में एक एनकाउंटर को अंजाम दिया है. इस एनकाउंटर के बारे में यूपी समेत पूरे देश में बात हो रही है.

Kushinagar News: हाथ में पिस्टल, SLR लेकर और बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी नजर आ रही यूपी की ये महिला पुलिस अधिकारी और सिपाही चर्चा में हैं. महिला पुलिस अफसर और सिपाहियों की इस टीम ने कुशीनगर में एक एनकाउंटर को अंजाम दिया है. इस एनकाउंटर के बारे में यूपी समेत पूरे देश में बात हो रही है. अक्सर जब एनकाउंटर की तस्वीरें सामने आती हैं, तो पुरुष अफसरों और सिपाहियों की टीम ही नजर आती है. संभवतः ऐसा यूपी में तो पहली बार है जब पुलिस फोर्स की महिला सदस्यों ने कोई एनकाउंटर लीड किया है.

यह मामला कुशीनगर में गौ तस्करी के आरोपी के एनकाउंटर का है. कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ महिला पुलिस कर्मियों और बदमाश के बीच हुई. महिलाओं की पुलिस टीम ने मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामिया इमामुल उर्फ बिहारी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त पर गौ तस्करी वह कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज थे. पुलिस को इसकी तलाश लंबे समय से थी.

इस इनामिया बदमाश के खिलाफ कुशीनगर, गोरखपुर और संतकबीरनगर में दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने का आरोप था. इसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद की है. इस मुठभेड़ में महिला थाना अध्यक्ष सहित पडरौना एसओ व चार थानों की महिला पुलिसकर्मी शामिल रहीं हैं. रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज अमडरिया नहर के पास हुई मुठभेड़ में घायल आरोपी रामकोला थाना क्षेत्र के परसौनी खुर्द का रहने वाला हैं. इसका नाम इमामुल उर्फ बिहारी है.

ADVERTSIEMENT

पुलिस अधिकारियों ने क्या बताया?

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि पकड़ा गया 25000 का इनामी इमामुल गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर जिलों में काफी सक्रिय रूप से गो तस्करी और अन्य अपराधों को अंजाम देता था. कुशीनगर पुलिस को भी इसकी तलाश काफी दिनों से थी. मुखबिर से इसकी सूचना कुशीनगर पुलिस को मिली. इस पकड़ने के लिए टीम निकली, जिसका नेतृत्व पांच महिला पुलिस कर्मियों की टीम ने किया.

facebook twitter