+

UP Weather News: नवंबर के महीने में यूपी में कितना रहेगा ठंड का असर? IMD ने दिया अपडेट

उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से ठंड ने अभी दस्तक नहीं दी है. मगर सूबे के तापमान में गिरावट जरूर आई है. प्रदेश के लोगों को अब सुबह और शाम ठंड का एहसास हो रहा है.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से ठंड ने अभी दस्तक नहीं दी है. मगर सूबे के तापमान में गिरावट जरूर आई है. प्रदेश के लोगों को अब सुबह और शाम ठंड का एहसास हो रहा है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर नवंबर के महीने में यूपी में ठंड का कितना असर रहेगा? वहीं, लोगों के इस सवाल का जवाब भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने दे दिया है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, नवंबर के महीने में यूपी में थान ठंड पड़ेगी जरूर, लेकिन उसका असर कम रहेगा.

आने वाले दिनों में इन जिलों में बढ़ सकती है ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, लखनऊ, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़ और इनके आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.

मौसम विभाग ने बताया है कि 1 नवंबर के बाद से धीरे-धीरे करके दिन में धूप निकलनी बंद हो जाएगी. दिन में भी लोगों को कोहरा दिखने लग जाएगा. ऐसे में एहतियातन लोग ठंड में पहने जाने वाले कपड़े निकाल लें.

ADVERTSIEMENT

facebook twitter