UP Weather Update: उत्तर प्रदेश से मॉनसून की वापसी हो चुकी है. ऐसे में सूबे के लोग अब गुलाबी सर्दी का अहसास कर रहे हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है. मौसम विभाग ने आज यानी 13 अक्टूबर को यूपी में और दिनों के मुकाबले अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट, जबकि न्यूनतम तापमान भी एक से दो डिग्री सेल्सियस गिरने का अनुमान जताया है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ में आज अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
यूपी में होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, 13 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इसके साथ ही 14 अक्टूबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं, किसी भी हिस्से में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी कोई संभावना नहीं जताई गई है.