+

UP Weather Update: यूपी में कोहरे ने दी दस्तक, IMD ने बताया कब से पड़ेगी ठंड

जैसे-जैसे साल का अंत नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है. बता दें कि आज यानी शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिला.

UP Weather Update: जैसे-जैसे साल का अंत नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है. बता दें कि आज यानी शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आज दोपहर बाद तेज धूप निकलने का पूर्वानुमान है, जबकि शाम होते ही ठंडी हवाएं चलेंगी और पारा गिरेगा. रात में जो ठंड पड़ेगी वो सुबह तक जारी रहेगी.

कैसा रहेगा आज तापमान?

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दूसरी तरफ गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, गाजियाबाद में भी सुबह के वक्त कोहरा रहेगा और दिन में आसमान साफ रहेगा.

यूपी में कब आएगी ठंड?

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, नवंबर से मौसम करवट लेगा और ठंड बढ़ेगी लेकिन अभी अक्टूबर के बचे हुए दिनों में लोगों को गुलाबी ठंड देखने को मिलेगी.

ADVERTSIEMENT

facebook twitter