+

यूपी में अचानक मौसम ने ली करवट, इन जिलों में झमाझम बारिश, तापमान में इतने डिग्री की गिरावट

UP weather update: सोमवार को यूपी के बरेली, आगरा, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ और आगरा समेत कई जिलों में बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

UP weather update: उत्तर प्रदेश में अचानक आई तेज हवा के साथ झमाझम बारिश की वजह से मौसम ने करवट बदल ली है. सोमवार को यूपी के बरेली, आगरा, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ और आगरा समेत कई जिलों में बारिश हुई. मुरादाबाद जिले में बारिश के संग ओले भी देखने को मिले. सिर्फ आधे घंटे की बारिश में मुरादाबाद की कई मुख्य सड़कें तालाब बन गईं और लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. बारिश के चलते लगभग 3 डिग्री तापमान की गिरावट भी दर्ज की गई है.

धान की फसलों को होगा नुकसान

मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर का आधा महीना बीत चुका है. ऐसे में अचानक से मौसम में बदलाव होने की वजह से और इस मौसम की बारिश की वजह से खेत में लगी हुई धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि यह समय धान की फसल की कटाई का समय चल रहा है. ऐसे में यूपी के लगभग 27 जिलों में सबसे अधिक बासमती धान की पैदावार की जाती है. अब अचानक से बेमौसम बारिश की वजह से धान की फसल को सबसे अधिक नुकसान होगा. दूसरी बात यह है कि बारिश के पानी की वजह से धान का दाना भी काला पड़ सकता है.

दरअसल, मौसम विभाग ने यूपी में आज यानी 16 अक्टूबर और कल यानी 17 अक्टूबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ तेज गरज और चमक की भी संभावना जारी की गई है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी का अधिकांश हिस्सा ही मौसम में हो रहे बदलाव की चपेट में हैं.

ADVERTSIEMENT

50 जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के करीब 50 जिलों में बारिश का अलर्ट है. इस दौरान तापमान में करीब 2 से 3 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

facebook twitter