+

UP Weather Update: 18 अक्तूबर से दशहरा तक कैसा रहेगा यूपी का मौसम? IMD ने ये बताया

उत्तर प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. मालूम हो कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आया पश्चिमी विक्षोभ यूपी में सक्रिय हुआ है, जिसकी वजह से आंधी के साथ बारिश हुई

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. मालूम हो कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आया पश्चिमी विक्षोभ यूपी में सक्रिय हुआ, जिसकी वजह से आंधी के साथ बारिश हुई. वहीं, बारिश होने की वजह से सुबह, शाम और रात को तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. अब ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल है कि यूपी में अब आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए यूपी तक ने लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश से खास बातचीत की. खबर में आगे जानिए उन्होंने क्या-क्या बताया.

मोहमाद दानिश ने यूपी तक को बताया, “अभी बारिश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से देखने को मिली है. 17 अक्तूबर के बाद से अगले एक सप्ताह तक आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बेच रहेगा. न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस दौरान गुलाबी ठंड रहेगी.”

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुमान के अनुसार, अक्तूबर के महीने में सूबे में गुलाबी ठंड जैसा ही मौसम रहेगा. यानी कि यह कहा जा सकता है कि अक्तूबर के महीने में फिलहाल स्वेटर पहनने वाली ठंड नहीं पड़ेगी. मगर मौसम का कुछ नहीं कहा जा सकता है, हो सकता है अक्तूबर से अंत में स्वेटर निकालने की जरूरत पड़ जाए. मगर इसके आसार अभी कम नजर आ रहे हैं.

ADVERTSIEMENT

facebook twitter