UP Weather Update: बारिश का लंबा सिलसिला देखने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. सूबे के लोगों को सुबह और शाम ठंड का अहसास होने लगा है. कुछ जिलों में रात में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा रहा है, जिसके चलते लोग कंबल ओढ़ और स्वेटर पहन रहे हैं. वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने आगामी दिनों में पड़ने वाले मौसम को लेकर जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि सूबे में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. शाम और रात को ठंड का ज्यादा प्रभाव देखने के लिए मिलेगा. इस दौरान कुछ इलाकों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है. वहीं, दिन के समय धूप निकलेगी.
इन जिलों में 1 नवंबर से बढ़ सकती है ठंड
IMD के अनुमान के अनुसार, 1 ,नवंबर से वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, लखनऊ, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़ और इनके आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.
मौसम विभाग ने बताया है कि 1 नवंबर के बाद से धीरे-धीरे करके दिन में धूप निकलनी बंद हो जाएगी. दिन में भी लोगों को कोहरा दिखने लग जाएगा. ऐसे में एहतियातन लोग ठंड में पहने जाने वाले कपड़े निकाल लें.