UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम अब धीरे-धीरे बदल रहा है. सूबे के लोगों को सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है. वहीं दोपहर के समय तेज धूप लोगों के शरीर का पानी सोख ले रही है. प्रदेश के कुछ इलाकों में न्यूनतम तामपान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तामपान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दशहरा तक फिलहाल बारिश की कोई संभावना है.
20 अक्टूबर से लेकर दशहरा तक कैसा रहेगा मौसम?
यूपी तक ने लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश से खास बातचीत की. मोहमाद दानिश ने बताया, “अभी बारिश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से देखने को मिली है. 20 अक्टूबर के बाद से अगले दशहरा तक आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस दौरान गुलाबी ठंड रहेगी.”
इस बात का दें ध्यान
ऐसे में जब सूबे में गुलाबी ठंड रहेगी तब सुबह और शाम के वक्त तेज हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. ऐसे में आप एहतियातन के तौर पर गर्म कपड़े पहन सकते हैं. साथ ही इस दौरान गर्म पानी पीनी से सेहत अच्छी बनी रहेगी.