उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 3 दिन पहले हुई बारिश से मौसम ने तेजी से करवट ली है. इस बारिश के चलते राज्य का तापमान घट गया है और सुबह-शाम लोगों को अब ठंड का अहसास हो रहा है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, हरियाणा और पंजाब की ओर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर नजर आने लगा है. यही वजह है कि लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम ने करवट ली है. यह सिलसिला भी रविवार तक जारी रहने का पूर्वानुमान है.
हालांकि, अभी शीत लहर या कड़ाके की सर्दी का कोई भी पूर्वानुमान नहीं है. मौसम में बदलाव नवंबर के अंतिम सप्ताह से ही देखने के लिए मिल जाएंगे. जोरदार सर्दी दस्तक नवंबर के अंतिम सप्ताह में देगी, जिसका असर पूरे दिसंबर भर रहेगा.
12 नवंबर को गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, लखनऊ, फैजाबाद, गोरखपुर समेत कई इलाकों में साफ आसमान रहने की संभावना है. वहीं, 13 से 16 नवंबर तक गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, लखनऊ, फैजाबाद, गोरखपुर समेत कई हिस्सों में सुबह कोहरा/धुंध रहने का पूर्वानुमान है, जबकि दोपहर में साफ आसमान रहने की संभावना जताई गई है.