
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों की घोषणा की है. इसमें इशिता किशोर ने शीर्ष स्थान हासिल किया है.
परीक्षा के घोषित नतीजे के अनुसार, गरिमा लोहिया और उमा हरीती एन ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. यूपीएससी ने कहा है कि 933 अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की वैष्णवी पॉल ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 62वीं रैंक हासिल कर सफलता हासिल की है. उनके पिता व्यवसायी हैं.
बता दें कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 का आयोजन 5 जून, 2022 को किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 11,35,697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,73,735 उम्मीदवार वास्तव में परीक्षा में शामिल हुए थे.
सितंबर 2022 में आयोजित लिखित (मुख्य) परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कुल 13,090 उम्मीदवार योग्य थे. कुल 2,529 उम्मीदवारों ने परीक्षा के इंटरव्यू के लिए अर्हता प्राप्त की थी. विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा कुल 933 उम्मीदवारों (613 पुरुष और 320 महिलाएं) की सिफारिश की गई है.
यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा सालाना तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिनमें अभ्यर्थियों को प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होता है. इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य सेवाओं के अधिकारियों का चयन किया जाता है.