
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणामों की ऐलान कर दिया है. देश की इस सर्वाधिक प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की इशिता किशोर ने टॉप किया है. इशिता किशोर को रैंक 1 उनकी कड़ी मेहनत से हासिल हुआ है. इशिता की इस सफलता के बाद UP Tak ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की है.
इशिता का पारिवारिक बैकग्राउंड मिलिट्री का रहा है और उनके पिता वायुसेना के अधिकारी रहे. इशिता खुद दो साल Ernst and Young में काम कर चुकी हैं, लेकिन सिविल सेवा के लिए यह उनकी दीवानगी ही थी, जिसने उन्हें इस क्षेत्र को करियर के रूप में चुनने के लिए प्रेरित किया.
बाल भारती स्कूल में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, इशिता ने SRCC में इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की. उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि ने सिविल सेवाओं की ओर उनकी यात्रा के लिए एक मजबूत नींव रखी.
इशिता से ही जानिए उनकी सफलता की कहानी
इशिता ने यूपी तक को फोन पर बताया कि उन्हें लगातार फोन कॉल आ रहे हैं. वह काफी खुश हैं और अभी परिवार के साथ हैं. आपको बता दें कि इशिता ने बाल भारती स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद SRCC से इकॉनमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. हालांकि सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए इशिता ने ऑप्शनल में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को सब्जेक्ट बनाया था.
इशिता को मधुबनी पेंटिंग बनाने में भी काफी रुचि है. इशिता ने बताया कि यह उनका तीसरा प्रयास था. इस बार सफलता के लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की थी और यह यात्रा उनके लिए इतनी आसान नहीं रही. इशिता का कहना है कि सिविल सेवा में सफलता के लिए सकारात्मकता और आत्मविश्वास का काफी महत्व है.