+

पीलीभीत में वरुण गांधी ने जमकर की पं. नेहरू की तारीफ, अटल बिहारी वाजपेयी के लिए कही ये बात

Uttar Pradesh News: अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं. वरुण गांधी ने इस बार पं जवाहर लाल नेहरु की जमकर तारीफ की है. शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने […]
featuredImage

Uttar Pradesh News: अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं. वरुण गांधी ने इस बार पं जवाहर लाल नेहरु की जमकर तारीफ की है. शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने स्प्रिंगडेल कॉलेज में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान वरुण गांधी ने युवाओं को आगे बढ़ने के कुछ मंत्र भी बताएं. वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जमकर तारीफ की. वरुण गांधी ने कहा कि वे मेरे परनाना थे, उन्होंने अपने आलोचक को स्पीकर तक बना दिया था.

वरुण गांधी ने की नेहरू की जमकर तारीफ

पीलीभीत मे वरुण गांधी ने कहा कि पंडित नहेरू के नाम से आप की संस्था है. पंडित नहेरू मेरे पर नाना है, 1947 में जब पहली बार लोकसभा का गठन हुआ तो बाबू मावलंकर लोकसभा के अध्यक्ष बनाए गए. मावलंकर कुछ समय के बाद उनका स्वर्गवास हो गया. फिर पंडित नेहरू ने तय किया कि सरदार हुकुम सिंह को लोकसभा का अध्यक्ष बनाएंगे. ये फैसला सुनकर सरदार हुकुम सिंह चौक गए. वह पंडित नेहरू के पास गए और उनसे बोला कि 6 महीने पहले मैंने जमकर आप का विरोध किया इसी लोकसभा में आपके आलोचना की आपको चीटर तक कहा लेकिन आप मुझे लोकसभा अध्यक्ष बनाना चाहते हैं.

पंडित नेहरू की तारीफ करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि नेहरू ने सरदार हुकुम सिंह को जवाब देते हुए कहा कि देश में हर तरफ नेहरू के चर्चे हैं. ऐसे में देश के बड़े पदों पर ऐसे लोगों को भी होना चाहिए, जो नेहरू की आलोचना करने में सक्षम हो.

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान सांसद वरुण गांधी ने अपनी अटल बिहारी वाजपेयी के साथ पहली मुलाकात का वाकया भी साझा किया. उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार अटल जी से मिलने गया तो उन्होंने मुझसे पूछा कि आखिर आपकी नजरों में बड़ा आदमी कौन है. वरुण गांधी ने कहा कि मैंने अटल जी को जवाब दिया कि बड़ा आदमी वो है, जिसके साथ कोई भी खुद को छोटा ना समझे.

Whatsapp share
facebook twitter