Mohammed Shami: भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मैच में हरा वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी जगह बना ली. इस जीत में उत्तर प्रदेश के अमरोहा से संबंध रखने वाले मोहम्मद शमी ने अपना बहुत ही खास योगदान दिया. शमी ने इस मैच में 7 विकेट लिए और विपक्षी टीम की कमर तोड़ कर रख दी. सिर्फ इसी मैच में नहीं बल्कि इस वर्ल्ड कप के हर मैच में शमी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
मगर आज जिस गेंदबाज का लोहा पूरी दुनिया मान रही है, उस गेंदबाज का सफर इतना भी आसान नहीं था. दरअसल अपनी पत्नी हसीन जहां से विवाद के बाद शमी ने काफी खराब दौर देखा. इस दौरान जहां वह अपनी पर्सनल-पारिवारिक परेशानियों का सामना कर रहे थे तो वहीं उनका क्रिकेटिंग करियर भी उतार-चढ़ाव का दौर देख रहा था. इस दौरान 3 बार ऐसा भी हुआ, जब शमी के मन में सुसाइड करने का भी ख्याल आया.
रोहित शर्मा के सामने बयां किया था दर्द
‘आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी ने रोहित शर्मा के सामने अपना सारा दर्द बयां किया था. दरअसल ये बात साल 2020 यानी कोराना काल की है. इस दौरान शमी और रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम लाइव किया था. इस लाइव के दौरान शमी ने अपनी जिंदगी के कई दर्दनाक दौर रोहित शर्मा को बताए थे.
परिवार मुझ पर नजर रखता कि कही मैं मर ना जाऊ- शमी
‘आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी ने इस दौरान रोहित शर्मा को बताया था, 2015 के वर्ल्ड कप में मुझे चोट लग गई थी. इसके बाद मुझे वापसी करने में करीब 18 से 20 महीने लग गए. इस दौरान मेरे सामने कई पर्सनल और पारिवारिक समस्याएं सामने आई. मैं इन सभी से गुजर रहा था कि आईपीएल से पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया.
इस दौरान शमी ने ये भी कहा कि जब वह इन सभी समस्याओं का सामना कर रहे थे, तभी मीडिया में उनको लेकर काफी कुछ चल रहा था. शमी ने इस दौरान रोहित शर्मा को बताया था कि जब वह इस सब से गुजर रहे थे, तब 3 बार उनके मन में सुसाइड करने का ख्याल आया था.
मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा को बताया था, अगर मेरे परिवार का साथ मुझे नहीं मिलता तो मैं क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाता और क्रिकेट छोड़ देता. मैं इतना परेशान हो गया था कि मेरे मन में सुसाइड करने के ख्याल आते थे. परिवार ये बात जानता था. ऐसे में उन्होंने मेरे ऊपर नजर रखनी शुरू कर दी. वह हर समय मेरे आस-पास रहते. हमारा घर 24वीं मंजिल पर था. वह मुझे अकेला नहीं छोड़ते क्योंकि उन्हें लगता था कि कही मैं नीचे कूद ना जाऊं.
पत्नी हसीन जहां से विवाद भी बनी परेशानी की वजह
दरअसल शमी और हसीन जहां ने साल 2014 में लव मैरिज की थी. मगर शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला कोर्ट तक चला गया. हसीन जहां ने शमी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए. यहां तक की शमी के ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप भी हसीन जहां ने लगाया. मीडिया रिपोर्ट की माने तो शमी पर लगे आरोपों की बीसीसीआई ने जांच भी की. मगर सभी आरोप गलत पाए गए. आज भी हसीन जहां शमी पर तरह-तरह के आरोप लगाती रहती हैं. दोनों का तलाक केस कोर्ट में चल रहा है. अब मोहम्मद शमी देश के हीरो बन चुके हैं. शमी ने इस वर्ल्ड कप में वो कमाल किया है कि क्रिकेट इतिहास में उन्होंने अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करा लिया है.