Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi News) जिले में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है. महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. महिला का आरोप है कि करीब पांच महीने पहले उसके पड़ोस में रहने वाले चार लोगों ने उसके साथ बंदूक की नोक पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था और उसका वीडियो भी बना लिया था. वीडियो बनाने के बाद लगातार आरोपी उसका शोषण शारीरिक शोषण कर रहे थे, जिससे तंग आकर महिला ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
फिलहाल पीड़ित महिला को हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
आरोपियों ने बना लिया था अश्लील वीडियो
बता दें कि हरदोई के शाहाबाद इलाके की रहने वाली ही इस महिला का आरोप है कि पांच महीने पहले जब वह अपने घर पर अकेली थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले हरिराम, राजवीर, प्रमोद व एक अन्य व्यक्ति उसके घर में घुस आए और बंदूक की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया. इसके बाद से आरोपी लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे. वहीं सोमवार को आरोपियों ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही क्षुब्ध होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसे समय रहते अगल-बगल के लोगों ने बचा लिया और उपचार के लिए शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ले रही एक्शन
वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए हरदोई के पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि, ‘शाहाबाद में एक मामला सामने आया है, जिसमें महिला ने चार व्यक्तियों पर गैंगरेप और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. वहीं आरोपियों द्वारा इस वीडियो को वायरल करने पर महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. महिला फिलहाल खतरे से बाहर है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.’