Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) में दिवाली के दिन मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई थी. आगरा के होम स्टे में महिला कर्मचारी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. विरोध करने पर महिला को बुरी तरह से पीटा गया. महिला रहम की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपियों को उस पर दया नहीं आई. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पीड़िता ने यूपी तक से बात करते हुए अपनी आपबीती सुनाई है.
पीड़िता की आपबीती सुन दहल जाएगा दिल
पीड़िता ने यूपीतक से बात करते हुए बताया कि, ‘मैं आज से डेढ साल पहले आगरा के एक स्पॉ सेंटर में नौकरी के लिए गई थी. वहां जीतू, सोनू, रिया और अशोक से मेरी मुलाकात हुई. मैंने कहा कि मुझे नौकरी की जरूरत है, तो उन लोगों ने 10 हजार रुपए प्रति महीने की सैलरी पर मुझे रिस्पेशनिस्ट रख लिया. शुरू के एक महीने तक मुझे समय से पैसा मिला. उसके बाद में उन लोगों ने मुझे एक लालच दिया. उनको मेरी आर्थिक स्थिति के बारे में पता था. इसलिए उन्होंने कहा कि जो पैसा मैं एक महीने में कमा रही हूं, वो दो-तीन दिन में भी कमा सकती हूं. इसके बाद उन लोगों ने मुझे सोनू के साथ एक कमरे में भेज दिया. मैंने उससे बात करनी चाही, तो उसने जबरन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान मेरी वीडियो भी बनाता रहा. मैं मजबूर थी. मुझे मकान के किराए के पैसे चुकाने थे. उन लोगों ने मुझे 5000 रुपए दिए, जिसे लेकर मैं घर चली आई. ‘
गैंगरेप मामले में डराने वाले खुलासे
पीड़िता ने आगे बताया कि वीडियो को लेकर वो मुझे ब्लैकमेल करते रहे. उन्होंने मेरी अश्लील वीडियो दिखाकर मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. करीब 5-6 महीने तक ये सब चलता रहा. ये लोग ग्राहकों से 3000 रुपए लेते, लेकिन हमें प्रति ग्राहक 800 रुपए देते थे. मेरे जैसी वहां कई लड़कियां थी. वहीं दिवाली के घटना का जिक्र करते हुए पीड़िता ने बताया कि, ‘ 11 नवंबर को मैं घर पर थी. जीतू और रिया ने मुझे कॉल किया और कहा कि होम स्टे में पूजा है. आ जाओ और अपने पैसे और प्रसाद लेती जाना चाहती हूं. लेकिन रिया ने कहा कि कोल्ड ड्रिंक पी लो फिर चली जाना. मैं दो गिलास पी लिया. इसके बाद मुझे नशा होने लगा. कोल्ड ड्रिंक में शराब मिला दी और मुझे नशा होने लगा. इन लोगों ने जबरन एक ग्राहक के साथ मुझे कमरे में बंद कर दिया. वहां से निकलने के बाद मैं जब घर जाने लगी तो जीतू ने मेरे सिर पर कांच की बोतल मार दी.’