
Agra News: उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ अभद्रता के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. अब इसी कड़ी में ताजा मामला आगरा जिले से सामने आया है. यहां ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा के साथ नशे में धुत युवकों ने बदतमीजी की. इतना ही नहीं आरोपियों ने दारोगा का गिरेबान पकड़ कहा, ‘कौन है बे तू?’. यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. हालांकि, पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
वायरल हो रहे वीडियो में युवक गश्त पर निकले दारोगा से उलझते हुए नजर आ रहे हैं. दारोगा का गिरेबान पकड़ रहे हैं और उनसे जमकर बदतमीजी कर रहे हैं. हालांकि दारोगा दीपक ने हिम्मत नहीं हारी और अभद्रता करने वाले तीनों युवकों को मौके पर पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस गिरफ्त में आए तीनों युवकों के नाम ब्रजमोहन, विष्णु, बनवारीलाल हैं. दो आरोपी फिरोजाबाद के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी एत्मादपुर नई बस्ती का रहने वाला है. पुलिस उपायुक्त आगरा पश्चिम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.