+

गोरखनाथ मंदिर में जवानों पर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी अदालत में दोषी करार

Gorakhpur News: एटीएस अदालत के विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने गोरखनाथ मंदिर में पीएसी के जवानों पर हमले के मामले में अहमद मुर्तजा अब्बासी को शनिवार को दोषी करार दिया. अदालत ने सजा की अवधि की सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तारीख तय की है. इस संबंध में विनय कुमार मिश्रा ने चार […]

Gorakhpur News: एटीएस अदालत के विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने गोरखनाथ मंदिर में पीएसी के जवानों पर हमले के मामले में अहमद मुर्तजा अब्बासी को शनिवार को दोषी करार दिया. अदालत ने सजा की अवधि की सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तारीख तय की है. इस संबंध में विनय कुमार मिश्रा ने चार अप्रैल 2022 को गोरखनाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

दर्ज मामले के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से स्नातक अब्बासी ने तीन अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की थी और सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया था. हमले में प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के दो कांस्टेबल घायल हो गए थे.

अब्बासी को अन्य सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा काबू कर लिया गया था और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले की जांच यूपी आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने की थी.

ADVERTSIEMENT

जिस गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं CM योगी, उसे मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

facebook twitter