+

अमरोहा में दो लड़कों के बीच हुई दोस्ती, फिर बने होमोसेक्सुअल संबंध! कहानी का अंत हुआ दर्दनाक

यूपी के अमरोहा जिले में गन्ने के खेत में मिली युवक की लाश के मामले का पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक युवक के दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Amroha News: यूपी के अमरोहा जिले में गन्ने के खेत में मिली युवक की लाश मामले का पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक युवक के दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह दोनों दोस्तों के बीच कथित होमोसेक्सुअल संबंध हैं. इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल होने वाली रस्सी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. अब पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

आखिर क्या है मामला?

यूपी के अमरोहा जिले के आदमपुर थाना इलाके के सिमथला गांव में महावीर और राम सिंह का परिवार रहता है. महावीर के बेटे जितेंद्र और राम सिंह के बेटे अजय की गहरी दोस्ती हो गई. दोनों दोस्त मजदूरी करने हरियाणा चले गए. यहां दोनों के बीच कथित तौर पर होमोसेक्सुअल संबंध बने. इसी दौरान दौरान जितेंद्र की शादी तय हो गई. जितेंद्र-अजय के बीच होमोसेक्सुअल रिश्ता अब दम तोड़ने लगा था.

इसी बीच दोनों दोस्त गांव पहुंच गए. गांव में रहते हुए जितेंद्र पास में लगे मेले में चला गया, जिसकी खबर अजय को मिली. खबर के अनुसार, अजय को जितेंद्र का मेले में अकेले जाना बुरा लगा. नाराज अजय ने जितेंद्र की हत्या की साजिश रच दी. इसके बाद अजय ने जितेंद्र को खेत में ले जाकर रस्सी से कथित तौर पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

ADVERTSIEMENT

वहीं, अब पुलिस ने घटना के महज 12 घंटे के भीतर ही आरोपी दोस्त अजय को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते उसे जेल भेज दिया है.

facebook twitter