
Shaista Parveen News: भले ही उमेश पाल हत्याकांड को हुए 2 महीनों से ज्यादा वक्त हो गया हो, लेकिन अभी भी इस मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके गुर्गे गुड्डू मुस्लिम व साबिर शूटर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को ऐसा इनपुट था कि शाइस्ता, गुड्डू और साबिर देश छोड़कर कहीं बाहर भाग सकते हैं. इसके चलते पुलिस ने अब तीनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है.
यह लुक आउट नोटिस एक साल के लिए जारी हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तीनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस इसलिए जारी किया है ताकि ये आरोपी देश छोड़कर न भाग सकें.
48 घंटे के अंदर हुई थी शाइस्ता के बेटे और पति की मौत
शनिवार, 15 अप्रैल की तारीख को उत्तर प्रदेश में एक बड़ी घटना घटी. इन दिन पूर्व सांसद और माफिया अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ की प्रयागराज में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. यह वारदात तब घटी, जब पुलिस दोनों भाइयों को प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जा रही थी. ध्यान देनी वाली बात यह है कि अतीक की हत्या उस दिन हुई, जिस दिन उसके तीसरे नंबर के बेटे असद को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था. दरअसल, उमेश पाल मर्डर केस में 5 लाख रुपये का इनामिया असद फरार चल रहा था, जिसका 13 अप्रैल को झांसी में UPSTF ने एनकाउंटर कर दिया था.