
Atiq Ahmed Murder Case : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात गोली मार कर हत्या कर दी गई. वहीं अतीक और अशरफ के शव का रविवार को पोस्टमार्टम किया गया. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद कई बातों का खुलासा हुआ है. बता दें कि शूटआउट के दौरान करीब 13 राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से 8 गोली अतीक अहमद को लगीं हैं.
अतीक अहमद को मारी गईं इतनी गोलियां
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर यह बात सामने आई कि शूटआउट के दौरान उसके शरीर में कुल 8 गोलियां लगी हैं. इनमें से 1 सिर में, 1 गर्दन में, 1 छाती में और 1 कमर में लगी है. वहीं अभी अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बड़ा खुलासा हुआ है. अशरफ के पांच गोलियां मारी गईं. इनमें से एक एक गले में, एक बीच पीठ में, एक कलाई में. एक पेट में और एक कमर में मारी गईं हैं गोली.
पोस्टमॉर्टम ने खोल दिए सारे राज
बता दें कि इससे पहले रविवार को अतीक और अशरफ के शव को स्वरूप रानी अस्पताल (जहां पोस्टमार्टम हो रहा है) से काल्विन हॉस्पिटल ले जाया गया था. काल्विन हॉस्पिटल के बाहर ही शूटआउट की घटना घटी थी.काल्विन हॉस्पिटल ले जाने के पीछे वजह यह बताई गई है कि अतीक और अशरफ के शरीर में जो गोलियां लगी हैं, वह गहरी हैं. पोस्टमार्टम से यह पता नहीं चल पा रहा है कि अंदर कितनी गोलियां थी. इस बात का पता लगाने के लिए एक्स-रे कराया गया.
वहीं अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शवों के साथ कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक उन्हें कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा. दोनों को आज ही दफनाया जाएगा.