+

असद, गुड्डू, गुलाम.. उमेश पाल के ये सारे शूटर्स दिखे एक साथ, बरेली जेल के बाहर क्या कर रहे थे?

उमेश पाल शूटआउट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस हत्याकांड के आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है तो वहीं अतीक के बेटे असद का एसटीएफ एनकाउंटर कर चुकी है. माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार चल रही है. शूटआउट में शामिल कई शूटर्स अभी तक एनकाउंटर […]
featuredImage

उमेश पाल शूटआउट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस हत्याकांड के आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है तो वहीं अतीक के बेटे असद का एसटीएफ एनकाउंटर कर चुकी है. माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार चल रही है. शूटआउट में शामिल कई शूटर्स अभी तक एनकाउंटर में मारे जा जुके हैं.

इसी बीच यूपीतक को बरेली जेल का एक सीसीटीवी वीडियो हाथ लगा है. वीडियो में उमेश पाल शूटआउट में शामिल सभी शूटर दिख रहे हैं. ये सभी बरेली जेल के 2 सीसीटीवी कैमरों में नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: अतीक का बेटा असद कैसे हुआ था ट्रेस? UPSTF के ADG अमिताभ यश ने बताई एनकाउंटर की पूरी कहानी

 

बरेली जेल में ही बंद था अतीक का भाई अशरफ

आपको बता दें कि बरेली जेल में ही माफिया डॉन अतीक अहमद का भाई अशरफ बंद था. अशरफ से मिलने अक्सर लोग आते रहते थे. आपको यह भी बता दें कि मामले की जांच के दौरान यह भी सामने आ चुका है कि बरेली जेल में बंद अशरफ भी इस शूटआउट में शामिल था. बरेली जेल में ही अशरफ की शूटर्स के साथ मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उमेश पाल शूटआउट को अंजाम दिया गया, जिसमें उमेश पाल समेत यूपी पुलिस के 2 गनर मारे गए.

यह भी पढ़ें: देखिए जब गुर्गों संग जमीन कब्जा करने पहुंचा था अतीक, VHP का बोर्ड लगा बचाई संपत्ति

 

कौन-कौन आ रहा नजर

सीसीटीवी फुटेज में चश्मे और काली सादरी पहने सबसे आगे शूटर गुलाम नजर आ रहा है. बता दें कि गुलाम को एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद के साथ ही एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. गुलाम के पीछे बमबाज गुड्डू मुस्लिम नजर आ रहा है.

बमबाज गुड्डू के पीछे एनकाउंटर में मारा गया विजय चौधरी उर्फ उस्मान दिख रहा है. इसके बाद एनकाउंटर में मारा गया अतीक का बेटा असद दिख रहा है.

आपको बता दें कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम समेत 2 शूटर अभी तक पुलिस की पकड़ से फरार है. तो वहीं पुलिस को अतीक की पत्नी शाइस्ता की भी तलाश है. गौरतलब है कि उमेश पाल शूटआउट से पहले असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम समेत कई शूटर बरेली जेल में बंद अशरफ से मिलने आते रहे थे. माना जा रहा है कि इन्हीं मुलाकातों में उमेश पाल शूटआउट की योजना बनी थी. 

Whatsapp share
facebook twitter