+

बांदा: ‘जब तक बाइक नहीं लाओगी, तब तक तुम्हारे पास नहीं आऊंगा’, नवविवाहिता बयां किए पति के सितम

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में दहेज की प्रताड़ना से परेशान होकर एक नवविवाहिता, एसपी से न्याय की गुहार लगाने…
featuredImage

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में दहेज की प्रताड़ना से परेशान होकर एक नवविवाहिता, एसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंच गयी. जहां उसकी आपबीती सुनकर एसपी भी हैरान हो गए, उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. महिला का आरोप है कि पति सहित ससुराल जन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. पति कहता है कि, ‘जब तक बाइक नही लेकर आओगी तब तक मैं तुम्हारे पास नही आऊंगा.’ बाइक न मिलने पर ससुरालियों ने मारपीट कर महिला को घर से भी निकाल दिया. वहीं महिला ने अपने बहनोई पर छेड़खानी का भी आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना में 10 ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर धाराओ में केस दर्ज किया है.

नवविवाहिता बयां किए पति के सितम

देहात कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली नवविवाहिता ने एसपी से शिकायत के दौरान बताया कि, ‘उसकी शादी जून 2022 में नरैनी के एक गांव में हुई थी, महिला के मुताबिक ससुराली जन शादी में विदाई के वक्त से बाइक और एक सोने की चैन के लिए अड़े रहे, रिश्तेदारों की पंचायत के बाद विदाई हुई. इसके बाद ससुराल पहुँचते ही दहेज के लिए प्रताड़ना देना शुरू कर दिए. वहीं पति कहता है कि जब तक बाइक नहीं लाओगी तब तक मैं तुम्हारे पास नहीं आऊंगा.’ इसके बाद महिला मायके पहुचीं जहां उसने आपबीती बताई, इसके बाद फिर पंचायतें हुई. लेकिन ससुरालियों के वर्ताव में कोई फर्क नही आया. ससुराली महिला को नौकरानी जैसे मानकर प्रताड़ित करते रहे.

जीजा ने की अश्लील हरकत

महिला का यह भी आरोप है एक दिन पति का जीजा यानी बहनोई ने उसे पकड़ लिया और अश्लील हरकतें पकड़ने लगा. जिस पर महिला ने विरोध किया और पति से मामले की शिकायत की तो उसने कहा कि तुम इसी लायक हो. जिसके बाद सास, ननद, जेठ, पति सहित अन्य लोगो ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

ADVERTSIEMENT

10 पर दर्ज हुआ मुकदमा

पीड़ित महिला ने एसपी से आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना प्रभारी को तत्काल केस दर्ज करने के आदेश दिये हैं. एसपी अंकुर अग्रवाल के आदेश के बाद पति सहित 10 ससुरालियों के खिलाफ छेड़खानी, दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओ में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

Tags :
Whatsapp share
facebook twitter