
उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने ढाई लाख रुपये के इनामी बदमाश आदित्य राणा उर्फ रवि बिजनौर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.
आपको बता दें कि मुठभेड़ के दौरान आदित्य राणा के साथ मौजूद अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया. वहीं, एनकाउंटर के समय कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार, मारे गए बदमाश आदित्य राणा 43 आपराधिक केस दर्ज थे. इनमें 6 हत्या और 13 लूट के मामले शामिल हैं. बता दें कि आदित्य राणा 2 बार (2017 और 2022) पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भागा था.
पुलिस ने बताया है कि आदित्य राणा के गिरोह 48 सदस्य चिह्नित किए गए हैं, जिनमें 6 की गिरफ्तारी की जा चुकी है.