Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले सोमवार सुबह को एक ही झटके में 6 जिंदगियां खत्म हो गई. वहज कोई इतनी भी बड़ी नहीं थी, मात्र जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के 5 लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मचने के साथ-साथ तनाव का माहौल फैल गया, जिसके चलते मौके पर भरी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. खुद सीएम योगी ने लखनऊ से दो बड़े अधिकारी मौके पर भेजे. इनमें प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार शामिल रहे. सनद रहे कि संजय प्रसाद को सीएम योगी का खासम-खास अफसर बताया जाता है.
घटनास्थल पर आकर संजय प्रसाद ने कहा, “‘आज (सोमवार) सुबह यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. हम (मैं और विशेष महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था) मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां आए हैं. प्रथम दृष्टया यह घटना आपसी दुश्मनी के कारण हुई है. कुल मिलाकर छह लोगों की मौत हुई है.”
उन्होंने आगे कहा, ‘‘घटना के तात्कालिक कारण क्या थे और किस कारण से यह घटना हुई, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. चूंकि, एक पक्ष के परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई है और दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग यहां नहीं हैं, इसलिए सारी जानकारी जुटाने में थोड़ा वक्त लगेगा. पूछताछ के लिए चौदह लोगों को हिरासत में लिया गया है.”
कौन हैं संजय प्रसाद?
योगी सरकार 2.0 में IAS संजय प्रसाद सबसे ताकतवर अधिकारी होकर उभरे हैं. बता दें कि 2017 से 2022 के दौरान जिस कद के साथ अवनीश अवस्थी सीएम योगी के सबसे ताकतवर नौकरशाह थे है, अब वही कद संजय प्रसाद का है. संजय प्रसाद 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.
डेटा मैन माने जाते हैं संजय प्रसाद
संजय प्रसाद की खासियत है कि उन्हें आंकड़ों में महारत हासिल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास आंकड़ों के साथ अगर कोई कागज भेजना होता है, तो संजय प्रसाद के जरिए जाता है. माना जाता है विभाग चाहे कोई हो डाटा या आंकड़ा संजय प्रसाद से गुजर कर आता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आसपास अगर साए की तरह कोई एक अधिकारी मौजूद होता है तो उनका नाम संजय प्रसाद है. वह चाहे मुख्यमंत्री आवास हो, वह चाहे लोकभवन में मुख्यमंत्री का कार्यालय हो या फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यात्राएं हों. संजय प्रसाद चलते फिरते मुख्यमंत्री के दफ्तर के रूप में उनके साथ होते हैं.
कोविड काल में सीएम योगी के रहे करीबी
कोविड के भयावह हालात के बीच संजय प्रसाद योगी आदित्यनाथ के सबसे करीब रहे. चाहे कोविड के दौरों में साथ रहना हो या सरकारी और राजनीति की यात्राएं हों. प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के तौर पर संजय प्रसाद हमेशा नजर आते थे.
फिटनेस फ्रीक हैं संजय प्रसाद
संजय प्रसाद की दिनचर्या में उनका फिटनेस सबसे आहम है. हर दिन सुबह कई किलोमीटर टहलना उनकी आदत में शुमार है. अपने तमाम व्यस्त कामों के बावजूद संजय प्रसाद फिटनेस के अपने नियम को तोड़ते नहीं हैं.