
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां शनिवार देर शाम बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक युवक खुर्शीद, प्रसिद्ध लोक गायिका फरमानी नाज का चचेरा भाई है.
बता दें कि बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फरमानी नाज का चचेरा भाई है मृतक
दरअसल ये पूरा मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार शाम 19 साल के खुर्शीद की बाइक सवार 3 बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों ने उसपर चाकुओं से कई हमले किए थे, जिसके चलते खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गया था.
मिली जानकारी के मुताबिक, परिजनों द्वारा घायल खुर्शीद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. फिलहाल इस पूरी घटना पर पुलिस का कोई भी बड़ा अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.
इस पूरी घटना पर जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान परवेज सिद्धकी ने बताया, “ये नमाज पढ़कर आ रहा था और खाना खाकर सड़क पर टहलने के लिए चला गया था. गांव से करीब डेढ़ सौ मीटर आगे जाकर 3 लोग बाइक पर आए और इसको चाकू मारना शुरू कर दिया. इसकी गर्दन, पेट और कमर में चाकू मारे है. ये फरमानी नाज के चाचा का लड़का है.”