+

दारोगा का भूत बनाने वाले युवकों के बदले जज्बात! पुलिस ने घोषित किया इनाम तो कर दिया सरेंडर

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक दारोगा से सरेआम बदसलूकी करने के मामले में नया अपडेट सामने आया है. आपको बता दें…
featuredImage

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक दारोगा से सरेआम बदसलूकी करने के मामले में नया अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि इस मामले के इनामी अपराधियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले दोनों आरोपियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अब सरेंडर कर दिया है और पुलिस उनके साथ अब दुर्व्यवहार न करे. बात दें कि बीते दिनों एक दारोगा से खुलेआम एक शख्स ने कहा था कि ‘मुलायम सिंह की सरकार नहीं है दारोगा जी, ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. भूत में तुम्हारा बना दूंगा दारोगा जी.”

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि यह पूरा मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र का है. यहां बीते दिनों चौकी ITI इंचार्ज सुरजीत को फोन कर सूचना दी गई कि उनके इलाके में फायरिंग हुई है. सूचना पर वह SO विनोद कुमार शुक्ला के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पर खनन माफिया कुछ साथियों के साथ मौजूद था. पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो बताया कि कोई फायरिंग नहीं हुई है, जबकि पुलिस को वहां एक खोखा पड़ा मिला. इस पर पुलिस दोबारा पूछताछ करने लगी, तो आरोपी उलझने लगे.

इस दौरान, खनन माफिया सचिन ठाकुर ने अपने साथियों के साथ पुलिसकर्मियों से जमकर बदसलूकी की. पुलिस से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कादरी गेट थाने पर आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह ने खनन माफिया सचिन ठाकुर और उसके साथी भाजयुमो नेता अमित ठाकुर, मनु चतुर्वेदी और अंशुल मिश्रा सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. इसके बाद नामजद सभी लोग फरार हो गए.

ADVERTSIEMENT

भाजपा ने अमित ठाकुर को पार्टी से निकाला

आपको बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता अमित ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज होते ही पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया. इस बीच पुलिस अधीक्षक द्वारा नाम से चारों अभियुक्त पर 25000 से लेकर 15000 तक का इनाम भी घोषित कर दिया. इनाम घोषित होते ही नामजद आरोपियों में से मनु चतुर्वेदी और अंशुल मिश्रा ने कादरी गेट थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.

 

Whatsapp share
facebook twitter