
Firozabad News: मामा-भांजी का रिश्ता कितना पवित्र माना जाता है. मगर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे ये रिश्ता भी शर्मसार हुआ है. यहां एक मामा पर ही अपनी भांजी के दुष्कर्म का आरोप लगा है. आरोप है कि मामा ने भांजी का रेप कर उसका वीडियो भी बना लिया और अपनी ही भांजी को ब्लैकमेल करने लगा.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया गया है. भांजी ने खुद अपने मामा के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
नानी के घर आई युवती के साथ मामा ने किया गंदा काम
दरअसल ये पूरा मामला थाना शिकोहाबाद इलाके से सामने आया है. पीड़ित ने बताया, “29 नवंबर को जब वह अपनी नानी के घर गई थी तो उस दौरान घर में कोई नहीं था. इसी दौरान रिश्ते का मामा आया और उसने तमंचा दिखाते हुए उसके साथ रेप किया.”
पीड़िता का कहना है कि आरोपी मामा ने उसकी वीडियो भी बना ली और फोटो भी ले लिए. पीड़िता का कहना है कि मामा ने उसे वीडियो और फोटो से ब्लैकमेल भी किया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.
आरोपी मामा ने भांजी के पति को भेज दिए वीडियो और फोटो
पीड़िता के मुताबिक, घटना के बाद उसने ये बात किसी को नहीं बताई. इसके कुछ समय बाद उसकी शादी हो गई. मगर मामा ने वो वीडियो और फोटो पति को भी भेज दिए, जिससे परिवार में बिखराव हो गया.
इस मामले के सामने आने के बाद ससुराल वालों के माध्यम से पीड़ित ने अपने मामा के खिलाफ केस दर्ज करवाया. इस पूरे मामले पर शिकोहाबाद थानाध्यक्ष हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है.
इस घटना पर पुलिस अधीक्षक (देहात) कुमार रणविजय सिंह ने कहा, “एक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला 29 नवंबर को हुआ था, लेकिन लड़की ने उस समय परिजनों को नहीं बताया. जब रिश्ते के मामा ने इस वीडियो को कई जगह भेजा तो मुकदमा पीड़ित की तरफ से दर्ज करवाया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.