Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मानवता को तार-तार कर दिया. आरोप है कि यहां एक जीजा ने अपने दोस्तों के साथ अपनी ही साली का गैंगरेप कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित महिला पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची. पुलिस ने जांच करने के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के जीजा सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, यह मामला जिले के बसरेहर के कृपालपुर गांव का है. यहां पीड़ित 32 वर्षीय महिला अपनी बहन की ससुराल से वापस अपने घर आ रही थी. तभी रास्ते में उसकी अपने जीजा से मुलाकात हो गई. आरोप है कि जीजा ने बरगला कर अपनी साली को शराब पिलाई और उसके बाद पास में ही मंदिर के सामने एक मकान में ले जाकर रेप किया फिर अपने दोस्तों को बुलाकर गैंगरेप किया.
ADVERTSIEMENT
पीड़ित महिला को जब होश आया तो परेशान हालत में वह बसरेहर थाने पहुंची. यहां उसने जीजा सहित उसके चारों दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत कर लिया और जेल भेजने की कार्रवाई कर दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि ‘बसरेहर थाने में 32 वर्षीय एक महिला ने शिकायत की कि उसकी बहन के पति (जीजा) और दोस्तों द्वारा गलत काम किया गया है, जिसके आधार पर थाना बसरेहर में मामला दर्ज किया गया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तथा जेल भेजने की कार्रवाई कर दी गई है.”