
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दिनदहाड़े नेता सतीश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के तरती नवापुर गांव के पास गोसाईपुर गांव निवासी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सतीश यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की दी. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे राहुल यादव और देवेन्द्र यादव ने बताया कि पेट्रोल पंप को लेकर पड़ोस के ही जगत सिंह से काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था. मंगलवार को भी विवाद और मारपीट हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, मारपीट को लेकर बुधवार को नेवढ़िया पुलिस ने जगत सिंह की शिकायत पर थाने पर उनके पिता सतीश यादव को थाने से फोन करके बुलाया था. सतीश यादव थाने जाने के लिए निकले और घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर पहुंचे थे कि दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि सतीश यादव का जगत सिंह से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. कई बार पुलिस से शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. आए दिन वो लोग धमकी दिया करते थे, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती थी.
पुलिस ने क्या बताया?
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गोसाईपुर गांव में जगत सिंह के मकान के सामने सड़क पर गोसाईपुर के ही निवासी सतीश यादव गंभीर अवस्था में लहूलुहान पड़े हुए थे. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों की मदद से घायल सतीश यादव को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना में जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.