+

फोटो कॉपी कराने गईं दो युवतियों को बंधक बना गैंगरेप, वीडियो भी बनाया

कन्नौज में दो युवतियों से गैंगरेप का मामला सामने आया kannauj news gang rape hostage two girls
featuredImage

सरकार और प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद भी महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम ले रहा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज से आया है, जहां दो युवतियों से कथित गैंगरेप हुआ है. मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के तिर्वा क्रासिंग सरायमीरा स्थित नीलमणि कैफे है. यहां फोटो कॉपी कराने गईं दो युवतियों को 4 युवकों ने एक कमरे में बंधक बनाकर कथित तौर पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने बताया है कि आरोपी नारेंद्र ने इस घटना का अश्लील वीडियो बनाया और फिर उस वीडियो को अपने जीजा रामदास को दे दिया. नारेंद्र के जीजा रामदास ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए युवती को ब्लैकमेल किया और उससे 10 हजार रुपये की मांग की. युवती आरोपी की इस हरकत से डर गई और उसने अपने घर से किसी तरह 10 हजार रुपये चुपचाप लाकर आरोपी को दे दिया.

जब घर पर रुपये को लेकर पूछताछ हुई तो युवती पर रुपये लेने का शक हुआ. पीड़ित युवती के परिजनों ने जब पूरी बात पूछी तो युवती ने डरते हुए पूरी बात अपने परिजनों को बता दी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया. मामले में पुलिस ने आरोपी नीलेश, कमल, रामदास व नारेंद्र और एक महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

लखनऊ के युवक पर मुंबई में रहने वाली युवती से रेप का आरोप, 'इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात'
Whatsapp share
facebook twitter