Uttar Pradesh News : कानपुर में हुए दसवीं के छात्र कुशाग्र हत्याकांड (Kanpur Kushagra Murder Case)के बाद शहर में बवाल मचा हुआ है. विपक्षीय और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का कुशाग्र के घर आना जाना लगा हुआ है. सबकी एक ही मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. छात्र कुशाग्र की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ.
शव के टुकड़े कर गंगा में फेंकने का था प्लान
बता दें कि आरोपी कुशाग्र की हत्या के बाद उसकी लाश के टुकड़े कर गंगा में बहाने वाले थे. लेकिन इससे पहले कि वो अपने प्लान में सफल होते पुलिस ने ट्यूशन टीचर रचिता को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के बाद शव के टुकड़े कर गंगा में बहाने के लिए आरोपियों ने एक चापड़ खरीद रखा था और लास्ट के टुकड़ों को भरने के लिए पॉलिथीन बैग भी खरीद लिए थे.
30 लाख की फिरौती का भी था प्लान
आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने चापड़ और पॉलिथीन बैग बरामद भी कर लिया है. पुलिस ने खुलासा किया है की छात्र की हत्या में यह हर तरह का हथकंडा अपनाने वाले थे. यहां तक उसकी हत्या करने के बाद उसको रस्सी से बांधकर इस तरह एक वीडियो बनाया था जिससे लगे कि उसको बांधकर जिंदा रखा गया है. छात्र के इस वीडियो को परिजनों को दिखाकर वह उसे पर 30 लाख की फिरौती लेने वाले थे.पुलिस ने ये वीडियो टीचर के प्रेमी प्रभात के मोबाइल से बरामद किया है.
बता दें कि पुलिस को छात्र के हत्या के आरोपियों की तीन दिनों की रिमांड मिली थी. सोमवार और मंगलवार को भी इनसे पूछताछ के बाद बुधवार को सुबह 9:00 बजे इनको मेडिकल कराने के बाद जेल में दाखिल कराया जाएगा.