+

कासगंज में 2 पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा, वर्दी फाड़ दी, हाथ जोड़ जान की हिफाजत मांगते रहे

उत्तर के कासगंज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. बता दें कि यहां खाकी (पुलिस) से बेखौफ दबंगों ने पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अवैध उगाई करने के आरोप में मारपीट के साथ-साथ गाड़ी की तोड फोड़ कर दी.

Kasganj News: उत्तर के कासगंज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. बता दें कि यहां खाकी (पुलिस) से बेखौफ दबंगों ने पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अवैध उगाई करने के आरोप में मारपीट के साथ-साथ गाड़ी की तोड फोड़ कर दी. हेड कॉन्स्टेबल समेत दो पुलिसकर्मियों को बुरी तरह से मारा पीटा गया. इस घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर शेयर किया, जो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने एक नामजद सहित तीनो दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद भी तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

आपको बता दें कि जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को कासगंज में तीन दबंगों ने बुरी तरह से मारा पीटा ही नहीं बल्कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी. इतना ही नहीं उन्होंने कार का शीशा भी तोड दिया. दोनों पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर दबंगों से ‘रहमत की भीख मांगते’ रहे. मगर दबंगों को खाकी का खौफ भी नहीं दिखा.

पुलिस ने ये बताया

एएसपी जितेंद्र दुबे के अनुसार, यह वीडियो 5/6 नबंबर की रात का है. यहां सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के कादरगंज पुख्ता गांव में लड़की से छेड़खानी की सूचना पर पहुंची पीआरबी संख्या 1146 पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, चालक अवधेश कुमार के साथ घटना घटित हुई. फिलहाल पुलिस ने हेमसिंह जाटव सहित मारपीट करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ADVERTSIEMENT

Tags :
facebook twitter