+

कौशांबी: दहेज कम लाने पर ससुराल में ससुर और जेठ ने महिला से किया रेप? शौहर पर भी प्रताड़ित करने का आरोप

कौशांबी जिले में एक महिला ने आरोप लगाया कि दहेज कम लाने पर ससुराल में ससुर और जेठ ने उसके साथ रेप किया.

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने आरोप लगाया कि दहेज कम लाने पर ससुराल में ससुर और जेठ ने उसके साथ रेप किया. रेप के बारे में जब महिला ने शौहर से बताया तो उसने भी ज़ुल्म किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रेप सहित सात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसी के साथ पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.

सराय अकिल थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता महिला की शादी साल 2012 में मुस्लिम शरीयत के मुताबिक, गुलजार वारिस पुत्र इस्लाम वारिस से के साथ हुई थी. पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर बेटी को विदा किया था. ससुराल गई तो सब कुछ ठीक था.

महिला का आरोप है कि दहेज को लेकर ससुरालजन खुश नहीं थे. उसे तरह-तरह से प्रताड़ित परेशान करते रहे. इस दौरान उनका व्यवहार बदल गया. वह दुर्व्यवहार करने लगे. इतना ही नहीं, कथित तौर पर ससुर इस्लाम वारिस और जेठ मोहम्मद मूसा ने जबरदस्ती रेप करने लगे. इस घटना के बाबत अपने पति से शिकायत किया, तो पति तलाक की धमकी देकर उसके साथ अमानवीकृत करना शुरू कर दिया. अक्सर दूसरी शादी की धमकी देता. कुछ दिन बाद शौहर सऊदी अरब कमाने चला गए और जहां ऑनलाइन अमानवीकृत करवाता था. विरोध करने पर तलाक की धमकी देता था.

ADVERTSIEMENT

पीड़िता ने कहा,

“मैं अपने मायके आकर रहने लगी. 16 जनवरी, 2023 को लिखा-पढ़ी के जरिए समझौता हुआ, मैं फिर ससुराल पहुंची. दोबारा 1 जून 2023 को मेरे ससुर ने परेशान कर कमरे में रखा टीवी और अन्य सामान पटक कर तोड़ दिया. अपनी लाइसेंसी बंदूक निकालकर जान से करने का प्रयास किया.”

मौका पाकर मै अपनी जान बचाकर दो छोटी बेटियों को लेकर चौकी जा रही थी. रास्ते में जेठ मूसा, अब्दुल रहीम और नंद मरजीना व उसके एक भाई ने पड़कर जबरदस्ती कार में बैठा लिया और ले जाकर अपने घर के कमरे में बंद कर दिया. वहां उसे धमकी दी गई की कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती.

हालांकि, मायके पक्ष की मदद से वह सराय अकिल थाना पहुंची. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी के तहत धारा 498A, 376D, 323, 504, 506, 427 मे मुकदमा दर्ज किया है. तहरीर के आधार पर पति गुलजार वारिस, ससुर इस्लाम वारिस, जेठ मूसा, अब्दुल रहीम, मरजीना, अब्दुल रसीद का लड़का अज्ञात, सास नसीम बानो को नामजद किया गया है.

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में एसीपी समर बहादुर ने बताया कि थाना सराय अकिल में एक मुकदमा पंजीकृत हुआ है. महिला ने अपने ससुर-जेठ पर आरोप लगाया है कि वे उसके साथ रेप करते हैं और घटना में दहेज मांगने का भी उल्लेख किया गया है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज है, उसमें विवेचना की जा रही है.

facebook twitter