
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में तमंचे के बल पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. कड़ा धाम देवी दर्शन कर वापस लौट रही महिला के साथ दो युवकों ने कार में लिफ्ट देने के बहाने जंगल मे ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना अंजाम दिया. वहीं आरोपी घटना की वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देते हुए भाग निकले. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. दुष्कर्म का आरोप जिला पंचायत सदस्य सहित दो लोगों पर लगा है.
मंदिर से लौट रही महिला के साथ गैंगरेप
दरअसल, मामला कौशांबी (Kaushambi News) के कड़ा धाम थाना क्षेत्र की है. जहां 3 अगस्त को सराय अकिल थाना क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली महिला कड़ाधाम स्थित माता शीतला के दर्शन और पूजन के लिए गई थी. महिला का आरोप है कि जब वह गंगा स्नान व दर्शन कर घर वापस लौटे समय शाम हो गई थी. वह साधन का इंतजार कर रही थी.तभी सफेद कलर के चार पहिया वाहन से कुछ लोगों ने घर लिफ्ट देने की बात कही. आरोपियों ने लिफ्ट देने के बहाने महिला को पास के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने महिला का वीडियो भी बना लिया और वायरल करने के धमकी देकर वहां से फरार हो गए.
महिला ने लगाई गुहार
महिला आरोपियों के चंगुल से छूट कर थाने पहुंची और इस पूरे मामले की शिकायत थानाध्यक्ष से किया. सुनवाई ना होने पर महिला ने एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत किया. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जिला पंचायत सदस्य सहित दो पर शनिवार को मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश दिया. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए कौशांबी के एसपी समर बहादुर ने बताया कि, ‘एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गैंगरेप किया गया है. इसकी सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. विवेचनात्मक करवाई प्रचलित है. जो साक्ष्य पाया जाएगा एवं जो सत्यता होगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.’