+

सुल्तानपुर : बात नहीं करने पर सिरफिरे आशिक ने युवती पर चला दी गोली, असलहा फेंक हुआ फरार

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां बात ने करने पर एक सिरफिरे आशिक ने युवती पर फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि गोली युवती को नहीं लगी. फायरिंग के बाद आरोपी असलहा फेंककर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद […]
featuredImage

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां बात ने करने पर एक सिरफिरे आशिक ने युवती पर फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि गोली युवती को नहीं लगी. फायरिंग के बाद आरोपी असलहा फेंककर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी है.

सिरफिरे आशिक ने युवती पर चलाई गोली

जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तिकुनिया पार्क चौराहे के निकट आरोपी नावेद एक कंप्यूटर सेंटर में प्रशिक्षण लेता था. ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण के दौरान उसकी मुलाकात कोतवाली देहात वजूपुर निवासी एक युवती से हुई. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच फोन पर अक्सर बात-चीत होती थी. जानकारी के मुताबिक युवती ने लड़के को कोचिंग के अंदर बातचीत करने से बना कर दिया. वहीं सोमवार को अचानक सिरफिरे प्रेमी नावेद असलहा लेकर आया और प्रेमिका पर दो गोलियां दागी. यह वाकया देख देखकर युवती के होश उड़ गए और उसने अपने परिजनों को सूचना दी. गनीमत ये रही थी आरोपी का निशाना चूक गया.

असलहा फेंक हुआ फरार

ADVERTSIEMENT

इस घटना की सूचना पर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय मौके पर पहुंचे.पुलिस बल की मौजूदगी में प्रेमिका को नगर कोतवाली ले जाया गया. जहां पर लड़की के परिजन भी पहुंच गए. करीब आधे घंटे तक चली पूछताछ के बाद युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सिरफिरे प्रेमी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. घटना की ज्यादा जानकारी देते हुए नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि, ‘कोचिंग इंस्टीट्यूट के पास फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. गोली चलाने वाले का नाम जावेद है जो गोसाईगंज का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीम बना दिया गया है.’

Whatsapp share
facebook twitter